'मैं अभी जिंदा हूं', अपनी मौत की खबर पर हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा ने जारी किया वीडियो

Tuesday, Jun 28, 2022 - 06:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया के माध्यम से हमें देश विदेश में घट रही घटनाओं की फुल डिटेल मिल जाती है। साथ ही कई फेक न्यूज भी तेजी से वायरल हो जाती है, जिनकी पुष्ठि किए बगैर कुछ लोग उस खबर को सच मान लेते हैं। कुछ ऐसी ही एक खबर का एक वाक्या हरियाणा के मशहूर हास्य कलाकार सुरेंद्र शर्मा के साथ पेश आया। दरअसल, सोशल मीडिया पर पंजाबी कॉमेडियन सुरिंदर शर्मा के निधन की खबर सामने आई। जिसके बाद लोग उनके फोटोज के साथ RIP लिखने लगे। जब सुरेंद्र शर्मा को इस खबर का पता चला तो उन्हें खुद सामने आकर अपने जिंदा होने का सबूत देना पड़ा। 

जानें मामला
दरअसल हुआ क्या, सोमवार को पंजाब के मशहूर कॉमेडियन और एक्टर सुरिंदर शर्मा का निधन हो गया। चंडीगढ़ में उनका अंतिम संस्कार किया गया। कई मीडिया पोर्टल ने बिना पुख्ता जानकारी के इसे हरियाणा के मशहूर हास्य कलाकार सुरेंद्र शर्मा की मौत लिखकर रिपोर्ट पब्लिश कर दी जिसके बाद सुरेंद्र शर्मा ने अपना एक वीडियो साझा कर अपने जिंदा होने की पुष्टि की।

वीडियो शेयर कर बोले मैं अभी जिंदा हूं- सुरेंद्र शर्मा
मशहूर शायर ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया कि 'मैं जिंदा हूं'। सुरेंद्र शर्मा ने वीडियो  शेयर करते हुए कहा कि- ‘प्रिय दोस्तों, मैं सुरेंद्र शर्मा हास्यकवि जिंदा धरती से बोल रहा हूं। आप ये नहीं सोचे कि मैं ऊपर जा चुका हूं। किसी और पंजाब के कलाकार का निधन हुआ है। मैं उस कलाकार के परिवार को अपनी संवेदना देना चाहता हूं और जो लोग मेरे लिए संवेदना देना चाहते हैं, उन्हें कुछ साल और इंतजार करना होगा। अभी तो मुझे लोगों को और हंसाना है। इससे ज्यादा मैं और अपने जिंदा रहने का सबूत नहीं दे सकता। आप स्वस्थ रहें, मस्त रहें और सब लोग तंदुरुस्त रहें।’

rajesh kumar

Advertising