PNB महाघोटालाः  न्यूयॉर्क के आलीशान होटल में आराम फरमा रहे हैं नीरव मोदी

Saturday, Feb 17, 2018 - 09:55 AM (IST)

नई दिल्ली: अरबपति आभूषण डिजाइनर नीरव मोदी का संकट और बढ़ता दिख रहा है। आयकर विभाग ने आज कर चोरी जांच के सिलसिले में अस्थायी रूप से हीरा कारोबारी और उसके परिवार की 29 संपत्तियां और 105 बैंक खातों को कुर्क कर दिया।  वहीं इसी बीच खबरें हैं कि नीरव न्यू यॉर्क के एक होटल में है।इस सब के बीच नीरव मोदी न्यू यॉर्क के लग्जरी होटल स्वीट में आराम फरमा रहा है।  मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, जेडब्लू मैरियट के ऐसेस हाउस की 36वीं फ्लोर के स्वीट में है। हालांकि जब विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से नीरव मोदी की लोकेशन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह हमारे किसी भी अधिकारी के संपर्क में नहीं है और अब तक उनकी लोकेशन की भी जानकारी नहीं मिल पाई है। 

बैंक के चार अधिकारियों से की गई पूछताछ 
केंद्रीय जांच एजेंसियों सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में 11,400 करोड़ रुपए के घोटाले में नीरव मोदी और परिवार और उसके रिश्तेदार मेहुल चौकसी के खिलाफ छापेमारी का सिलसिला जारी रखा। छापेमारी के दौरान 549 करोड़ रुपये के आभूषण और जब्त करने का दावा किया गया है। वहीं पंजाब नेशनल बैंक के चार अधिकारियों से भी पूछताछ की गई।  सीबीआई ने नई प्राथमिकी दर्ज करने के बाद छह शहरों में 26 स्थानों पर चौकसी के गीतांजलि समूह की 18 भारतीय अनुषंगियों के ठिकानों पर छापेमारी की। इसी के साथ प्रवर्तन निदेशालय ने भी छापेमारी की कार्रवाई जारी रखते हुए 549 करोड़ रुपये के बहुमूल्य रत्न जब्त करने का दावा किया।  यह मामला पंजाब नेशनल बैंक की मुंबई शाखा से जारी 143 साख पत्रों से संबंधित है। इन साखपत्रों के आधार पर धोखाधड़ीपूर्ण तरीके से 4,886 करोड़ रुपए जारी किए गए। 

Advertising