PNB घोटाला: नीरव मोदी ने CBI जांच में सहयोग करने से किया इनकार

Wednesday, Feb 28, 2018 - 06:56 PM (IST)

नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले के मुख्य आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी ने सीबीआई जांच में सहयोग से इनकार कर दिया है।  सीबीआई ने मोदी को दो अरब डॉलर के कथित घोटाले में उसके समक्ष पेश होने को कहा था। अधिकारियों ने बताया कि मोदी को ई-मेल के जरिए समन किया गया था। लेकिन उसने ‘विदेश में कामकाज’ होने को वजह बताते हुए पेश होने से मना कर दिया।  सीबीआई ने आज मोदी को निर्देश दिया कि वह जिस देश में है वहां भारतीय दूतावास से संपर्क करे, जिससे उसकी भारत यात्रा के लिए व्यवस्था की जा सके।  

 सीबीआई ने दिया नीरव मोदी को जांच में शामिल होने का आदेश
नीरव मोदी को सीबीआई ने अगले सप्ताह जांच में शामिल होने का आदेश दिया है। नीरव का ऐसा जवाब पहली बार नहीं आया है। इससे पहले भी एक पत्र लिखकर पंजाब नेशनल बैंक से भी कह चुके हैं कि उन्‍होंने मामले को सार्वजनिक कर काम खराब कर दिया है। अब वह कोई पैसा लौटाने के मूड में नहीं हैं। 

नीरव मोदी ने किया 11,400 करोड़ रुपए का बैंक घोटाला 
आपको बता दें कि नीरव मोदी ने एलओयू के जरिए देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक में 11,400 करोड़ रुपए का बैंक घोटाला किया था जिसका दायरा बढ़कर अब 12,700 हो गया है। सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है। 

Advertising