''स्वर्ग'' में डाला हुआ है नीरव मोदी ने डेरा, एक दिन का किराया 75000 रुपए

Saturday, Feb 17, 2018 - 12:39 PM (IST)

नई दिल्ली: देश के दूसरे बडे वाणिज्यिक बैंक पंजाब नेशनल बैंक(पीएनबी) में साढे ग्यारह हजार करोड़ का घोटाला सामने आने के बाद नीरव मोदी अमेरिका में पूरे ऐशोआराम से रह रहा है।  नीरव मोदी को अभी तक ट्रेस नहीं किया जा सका है। वहीं टीवी रिपोट्र्स के मुताबिक वह न्यू यॉर्क के सबसे महंगे होटलों में शुमार जे डब्ल्यू मैरियट एसेक्स हाउस के बेहद महंगे स्वीट में अपने परिवार के साथ ठहरा है।  इस स्वीट का एक दिन का किराया 75 हजार रुपए है। रिपोट्र्स के मुतातिब यह कमरा साढ़े 67 लाख रुपए में 90 दिन के लिए बुक कराया गया है। भारत में सबसे बड़े बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव न्यू यॉर्क के मशहूर सेंट्रल पार्क के फेसिंग वाले मैरियट एसेक्स हाउस के 36 फ्लोर पर हैं। 

पीएनबी घोटाले में हुई पहली गिरफ्तारी
वहीं पीएनबी घोटाला को लेकर पहली गिरफ्तारी हो गई है। सीबीआई ने रिटायर्ड डिप्पी मैनेजर गोकुलनाथ शेट्टी, मनोज करात, हेमंत भट् को अरेस्ट कर लिया है । आज 3 आरोपियों को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। गोकुलनाथ शेट्टी हालही में पीनबी के डिप्टी मैनेजर पद से रिटायर हुए थे। शेट्टी पर बिना गारंटी के कर्ज देने का आरोप है। इस मामले में कल इंटरपोल ने हीरा कारोबारी नीरव मोदी, उनकी पत्‍नी आमी मोदी, भाई निशाल मोदी और गीतांजलि जेम्‍स के एमडी एंड सीईओ मेहुल चौकसी के खिलाफ नोटिस जारी किया है।

Advertising