लोकसभा में गतिरोध: स्पीकर द्वारा बुलाई गई बैठक रही बेनतीजा

Wednesday, Mar 07, 2018 - 04:00 PM (IST)

 नई दिल्ली: पीएनबी धोखाधड़ी मामले में लोकसभा में चल रहा गतिरोध अभी जारी रह सकता है क्योंकि इस मुद्दे का समाधान निकालने के लिए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन द्वारा बुलाई गई बैठक बेनतीजा रही। विपक्षी दल कार्यस्थगन की अपनी मांग पर कायम रहे। सुमित्रा महाजन की ओर से बुलाई गई सभी दलों के नेताओं की बैठक में विपक्ष ने इस बात पर जोर दिया कि पीएनबी धोखाधड़ी मामले पर चर्चा कार्यस्थगन प्रस्ताव के तहत हो।  

बैठक में मौजूद विपक्ष के कुछ नेताओं ने कहा कि मुद्दे का समाधान नहीं निकल सका क्योंकि एकराय नहीं बन सकी।  विपक्ष इस बात पर भी जोर दे रहा है कि सदन में चर्चा उस नियम के तहत कराया जाए जिसमें मतदान का प्रावधान हो। कार्यस्थगन प्रस्ताव के तहत सदन में सामान्य कामकाज स्थगित करने का प्रावधान है जो अभूतपूर्व स्थिति में होता है । आमतौर पर सरकार इसे स्वीकार करने से हिचकती है। उल्लेखनीय है कि पंजाब नेशल बैंक धोखाधड़ी मामले में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस एवं कुछ अन्य विपक्षी दलों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही तीन दिनों से नहीं चल पा रही है। 

Advertising