सैफुदीन सोज के बयान पर जतिन्द्र सिंह का पलटवार, कहा-कश्मीरी राजनेताओं की यही फितरत

Friday, Jun 22, 2018 - 03:57 PM (IST)

जम्मू: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैफुदीन सोज के विवादित बयान पर पीएमओ मंत्री डा जतिन्द्र सिंह ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि यह कश्मीर केन्द्रित राजनीति है। जब तक ये लोग सत्ता में रहते हैं तब तक कश्मीर को भारत का हिस्सा कहते रहते हैं और जैसे ही सत्ता से फैंके जाते हैं तब इस तरह के अलगाववादी और सेमी सेपरेटिस्ट बयान जारी करते हैं।


गौरतलब है कि सैफुदीन सोज और गुलाम नबी आजाद ने कश्मीर की आजादी की बात की है। सोज ने मुशर्रफ के उस बयान का समर्थन किया था जिसमें उसने कहा था कि कश्मीर के लोग आजाद रहना चाहते हैं। संप्रग सरकार के पूर्व मंत्री सोज ने कहा था कि कश्मीर के हालात के लिए केन्द्र जिम्मेदार है।
 

Monika Jamwal

Advertising