पीएमसी बैंक खाताधारकों को RBI ने दी बड़ी राहत, खाते से निकाल सकेंगे 40 हजार रुपये

Tuesday, Oct 15, 2019 - 05:40 AM (IST)

मुंबईः पीएमसी बैंकों के खाताधारकों को आरबीआई ने बड़ी राहत दी है। अब खाताधारक 6 महीने में 40 हजार रुपए तक की निकासी कर सकेंगे। इससे पहले यह अकाउंट से पैसे निकालने की सीमा 25 हजार तक थी।

आरबीआई ने त्योहारी सीजन में बैंक के लाखों ग्राहकों को राहत देते हुए कहा है कि अब ग्राहक छह माह में कुल 40 हजार रुपये की निकासी अपने खातों से कर सकते हैं। पहले ग्राहकों को छह महीने में सिर्फ एक हजार रुपये ही निकालने की अनुमति दी गई थी। पिछले हफ्ते आरबीआई ने बैंक पर छह महीनों का प्रतिबंध लगाने की जानकारी दी थी। आरबीआई के इस कदम से लाखों ग्राहकों को राहत मिलेगी।

पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (पीएमसी) के कई खाताधारकों ने पीएमसी के चेयरमैन समेत 14 अधिकारियों के खिलाफ पिछले हफ्ते सायन पुलिस थाने में सामूहिक शिकायत दर्ज कराई थी। ग्राहकों का आरोप था कि अधिकारियों ने उनकी रकम का दुरुपयोग किया। रिजर्व बैंक ने पीएमसी बैंक पर नियामकीय खामियों के चलते कई पाबंदियां लगाई हैं।

Yaspal

Advertising