मोदी और मनमोहन की विदेश यात्राओं का ब्योरा देने से पीएमआे का इंकार

Saturday, Jul 15, 2017 - 08:17 PM (IST)

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की विदेश यात्राओं का सूचना के अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत ब्योरा देने से प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमआे) ने इंकार कर दिया है।

आरटीआई कार्यकर्ता नूतन ठाकुर ने पीएमआे से मोदी और मनमोहन सिंह की विदेश यात्राओं पर विभिन्न मदों में किए गए खर्च का ब्योरा मांगा था। लेकिन पीएमआे ने आरटीआई में पूछे गए सवालों को अस्पष्ट बताते हुए जानकारी देने से इंकार कर दिया।

ठाकुर ने बताया कि उन्होंने 16 जून को आरटीआई के जरिए पीएमआे से मोदी और सिंह की साल 2010 से अब तक की विदेश यात्राओं से जुड़े विभिन्न इंतजामों पर किए गए खर्च का ब्योरा मांगा था। पीएमआे में अवर सचिव प्रवीण कुमार ने गुरुवार को भेजे जवाब में इस बाबत कोई जानकारी देने से इंकार कर दिया।

कुमार ने ठाकुर द्वारा मांगी गई जानकारी को अस्पष्ट और व्यापक बताते हुए इसे देने से इंकार कर दिया। हालांकि कुमार ने इस जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर पीएमआे में निदेशक सईद इकराम रिजवी के समक्ष अपील करने का विकल्प सुझाया है। 

Advertising