प्रधानमंत्री ने पद्मनाभस्वामी मंदिर में पूजा की

Tuesday, Jan 15, 2019 - 10:47 PM (IST)

तिरूवनंतपुरम: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को सदियों पुराने श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस मंदिर को भगवान विष्णु के 108 ‘दिव्यदेशम’ में से एक के तौर पर जाना जाता है। मोदी पूर्वी द्वार से मंदिर के अंदर आए और वहां करीब 20 मिनट बिताए। 

इससे पहले पड़ोसी जिले कोल्लम में प्रधानमंत्री ने कहा कि वह ‘‘केरल और देश के लोगों के कल्याण’’ के लिए भगवान पद्मनाभस्वामी से प्रार्थना करेंगे। मंदिर के अंदर मोदी के साथ राज्यपाल न्यायमूर्ति पी. सदाशिवम और राज्य के देवस्वोम मंत्री कडकमपल्ली सुरेन्द्रन भी थे। 

मंदिर के पूर्वी द्वार पर उन्होंने ‘‘आध्यात्मिक र्सिकट का विकास : श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर - अरनमुला - सबरीमला’’ परियोजना पर पट्टिका का अनावरण किया। इस परियोजना को केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय के स्वदेश दर्शन योजना के तहत बनाया जा रहा है।  इस अवसर पर मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन, पर्यटन राज्यमंत्री अलफोंस कन्ननथनम और सांसद शशि थरूर भी मौजूद थे।     

 

Pardeep

Advertising