लोकसभा चुनावों के बाद फिर से शुरू होगी पीएम मोदी की ‘मन की बात''

Friday, Jun 28, 2019 - 09:37 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मासिक रेडियो प्रसारण ‘मन की बात' 30 जून से फिर से शुरू हो रहा है। लोकसभा चुनावों का ऐलान होने से कुछ दिन पहले 24 फरवरी को मोदी ने मार्च एवं अप्रैल में ‘मन की बात' कार्यक्रम नहीं करने का ऐलान किया था। अपनी वापसी का भरोसा जताते हुए मोदी ने कहा था कि वह मई के अंतिम रविवार को अपने कार्यक्रम के साथ लौटेंगे।

भाजपा नीति राजग लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में लौटा है और मोदी ने 30 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। साल 2014 में सरकार बनाने के बाद अपने पहले कार्यकाल में मोदी ने अपनी मासिक ‘मन की बात' के जरिए 53 बार राष्ट्र को संबोधित किया है।

 

Pardeep

Advertising