2 अप्रैल का पीएम मोदी करेंगे चिनैनी-नाशरी टनल का उद्घाटन

Wednesday, Mar 22, 2017 - 11:50 AM (IST)

जम्मू: पीएम नरेन्द्र मोदी 2 अप्रैल को चिनैनी-नाशरी सुरंग का उद्घाटन करेंगे। 9.1 किलोमीटर लंबी यह सुरंग  छ वर्षों में तैयार की गई है और इससे करीब 31 किलोमीटर की दूरी कम होगी। इस टनल को बनाने में 3720 करोड़ रु पये खर्च किए गए हैं, जिसका उद्घाटन केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और पीएमओ मंत्री डा जतिन्द्र सिंह कर चुके हैं। 2 अप्रैल को टनल ट्रेफिक के लिए खोल दी जाएगी। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद से सीधे उधमपुर पहुंचेंगे और वहां से चिनैनी जाएंगे।

 

Advertising