प्रधानमंत्री ने असम में गैंडों के सींग जलाने के फैसले का किया स्वागत

Thursday, Sep 23, 2021 - 07:08 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गैंडों के सींग जलाने के असम सरकार के फैसले की सराहना करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि इन जानवरों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे। ‘‘विश्व गेंडा दिवस'' के अवसर पर असम में बुधवार को गैंडों के 2,479 सींग को जला दिया गया ताकि इस मिथक को दूर किया जा सके कि इन सींगों में चमत्कारी औषधीय गुण होते हैं। दुनिया में एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में कभी गैंडों के सींग नहीं जलाये गये।

यह कदम लुप्तप्राय एक सींग वाले भारतीय गैंडों के अवैध शिकार को रोकने के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा के प्रयासों का हिस्सा है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘टीम असम का शानदार प्रयास। एक सींग वाला गैंडा भारत का गर्व है और इनके कल्याण के लिए सभी प्रकार के कदम उठाए जाएंगे।''

Yaspal

Advertising