PM ने रात में किया काशी भ्रमण, लिया विकास कार्यों का जायजा

Sunday, Jul 15, 2018 - 12:47 AM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन (14 15) के उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। पीएम ने शनिवार की रात अपने संसदीय क्षेत्र काशी का रात में भ्रमण करने निकले। इस दौरान पीएम ने काशी में हो रहे विकास कार्यों का मुआयना किया।



बीएचयू द्वार की खूबसूरती का लिया जायजा
प्रधानमंत्री करीब शनिवार रात करीब सवा दस बजे डीरेका से शहर के लिए निकले। सतरंगी रोशनी में नहाई काशी को देखने के क्रम में सबसे पहले वह बीएचयू के सिंह द्वार पहुंचे। पीएम ने लाइटिंग से सजे बीएचयू के सिंह द्वार की खूबसूरती को देखा। पीएम ने बीएचयू परिसर में विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने गए।



प्रधानमंत्री मोदी के पहुंचने से पहले ही पुलिस ने वहां का पूरा परिसर खाली करा दिया। बीएचयू से निकलने के बाद पीएम का काफिला विश्वनाथ मंदिर छत्ताद्वार पर बाबा का नमन करते हुए आगे निकला। वे नदेसर स्थित दूरदर्शन केंद्र गए। पीएम मोदी के साथ राज्य के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी रहे। पीएम के पहुंचने से पहले पुलिस ने चारों तरफ सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी थी।



कैंट रेलवे स्टेशन भी गए मोदी
दूरदर्शन केंद्र का निरीक्षण करने के बाद प्रधानमंत्री के काफिले ने कैंट रेलवे स्टेशन की ओर निकला। यहां पहुंचकर पीएम ने लोगों का अभिवादन किया। काशी भ्रमण करने के बाद पीएम करीब साढ़े ग्यारह बजे डीरेका वापस पहुंच गए।



बता दें कि शनिवार को प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास किया। एक्सप्रेस वे के शिलान्यास के बाद पीएम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने करीव 967 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया और जनता को संबोधित किया।

Yaspal

Advertising