नागपुरः PM ने पावर स्टेशन का किया उद्घाटन, दीक्षाभूमि में अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि

Friday, Apr 14, 2017 - 12:19 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अम्बेदकर जयंती के अवसर पर नागपुर पहुंचे। मोदी ने दीक्षाभूमि पहुंचकर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मोदी के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देेवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे। बता दें दीक्षाभूमि बौद्ध धर्म से जुड़ा एक महत्वपूर्ण स्थल है जहां अम्बेदकर ने 14 अक्तूबर 1956 को बौद्ध धर्म स्वीकार किया था।


 

 

 

मोदी ने कोराडी थर्मल पावर स्टेशन में1,980 मेगावाट की थर्मल बिजली परियोजना राष्ट्र को समर्पित की। मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना, नागपुर-एम्स, नागपुर-आईआईएम और नागपुर-आईआईटी परियोजनाओं का भूमि पूजन भी करेंगे। इतना ही नहीं वे ‘डिजिधन मेले के समापन में भी शामिल होंगे और लकी ग्राहक योजना और डिजिधन व्यापार योजना के विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे। बता दें आज अम्बेदकर की 126वीं जयंती है।

 

Advertising