राहुल का मोदी पर तंज, रक्षा मंत्रालय के भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई करे देश का चौकीदार

Thursday, May 31, 2018 - 04:32 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सैन्य परिवहन विमान एएन-32 के लिए कल-पुर्जे की आपूर्ति से संबंधित सौदे में कथित रिश्चतखोरी से जुड़ी एक मीडिया रिपोर्ट को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि वह रक्षा मंत्रालय के ‘भ्रष्ट अधिकारियों’ के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें। राहुल ने एक अंग्रेजी दैनिक की रिपोर्ट का हावाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों पर एएन-32 सौदे में दुबई के रास्ते यूक्रेन की सरकार से लाखों डॉलर की घूस लेने का आरोप लगा है।’’
 

उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी, आप एक स्वघोषित चौकीदार हैं। मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप रक्षा मंत्रालय के अपने भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करें।’’ गौरतलब है कि एक अंग्रेजी दैनिक की रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन के राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एएन-32 से जुड़े सौदे में 17.5 करोड़ रुपए की कथित रिश्चवतखोरी की जांच में भारतीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर सहयोग मांगा है।

 

Seema Sharma

Advertising