PM माेदी का विपक्ष पर तीखा हमला, कहा- नोटबंदी पर चर्चा न होने देना ‘आलोकतांत्रिक’

Wednesday, Dec 07, 2016 - 03:58 PM (IST)

नई दिल्ली: नोटबंदी के मुद्दे पर संसद में चर्चा नहीं होने देने के लिए विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि यह ‘अलोकतांत्रिक’ है और इस महत्वपूर्ण ‘सुधार’ कदम को लोगों को समर्थन प्राप्त है। भाजपा संसदीय दल की बैठक में मोदी ने कहा कि संसद में पिछले कई दशकों में सरकार के विभिन्न फैसलों पर चर्चा हुई है जो समाज पर प्रभाव डालने वाले रहे हैं लेकिन अब नोटबंदी जैसे रचनात्मक निर्णय पर विपक्षी दल सदन में गतिरोध पैदा कर रहे हैं।   

‘लेसकैश’ की आेर बढ़ रहा भारत
बैठक के बाद संवाददाताआें से बातचीत में संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने हालांकि यह नहीं बताया कि प्रधानमंत्री ने अतीत के किन निर्णयों का जिक्र किया था। अनंत कुमार के अनुसार, प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ‘लेसकैश’ और ‘डिजिटल इकोनॉमी’ की आेर बढ़ रहा है। उन्होंने सांसदों से इसके बारे में वैसी ही जागरूकता फैलाने को कहा जैसा वे चुनाव के समय ईवीएम और मतदाता सूची के बारे में करते हैं।   

‘गोल पोस्ट’ बदल रहा विपक्ष
भाजपा संसदीय दल ने एक प्रस्ताव पारित किया जिसमें विपक्षी दलों की निंदा की गई है और आरोप लगाया गया है कि वे ‘गोल पोस्ट’ बदल रहे हैं प्रस्ताव में इस फैसले का समर्थन करने के लिए जनता की सराहना की गई है। इस प्रस्ताव को गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पेश किया और वित्त मंत्री अरूण जेतली ने इसका अनुमोदन किया। प्रस्ताव में विपक्षी दलों से चर्चा चलने देने का आग्रह किया गया है। 

Advertising