आतंकवादी हो या गद्दार, किसी को नहीं छोड़ेगा चौकीदार: PM मोदी

Monday, Apr 29, 2019 - 01:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि आतंकवादियों को घर में घुसकर मारेंगे। उन्होंने कहा कि चाहे पाकिस्तान के आतंकवादी हो या फिर घर में छुपे गद्दार, आपका ये चौकीदार किसी को नहीं छोड़ेगा। पीएम कोडरमा, झारखंड में विशाल जनसभा को सम्बोधित करे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला।


गरीबों के साथ कांग्रेस ने किया अन्याय

  • कांग्रेस ने घोषणा की है कि अगर उसके सहयोग से कोई सरकार बनती है तो देशद्रोह का कानून हटा दिया जाएगा। 
  • यानि जो नक्सलियों को मदद देने वाले लोग हैं उन पर कार्रवाई करना मुश्किल होगा, ये है कांग्रेस की सोच। 
  • ये लोग किसी के नहीं हैं। इन लोगों को जहां अपना वोटबैंक नहीं दिखता, ये उस इलाके को गरीब बनाकर रखते हैं, पिछड़ा बनाकर रखते हैं, वहां के लोगों को पूछते तक नहीं हैं।
  • गरीब आदिवासी भाई-बहनों के साथ भी इन लोगों ने यही किया है।


कांग्रेस ने सभी योजनाओं को किया ठप

  • देश में बरसों से मांग हो रही थी कि पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा मिले। लेकिन ये लोग बार-बार इन कोशिशों को ब्रेक लगाते रहे।
  • द्वइनकी सारी राजनीतिक चालों औऱ साजिशों को हराने के बाद हमारी सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का काम किया।
  • 2014 में आपने इस सेवक को अवसर दिया। अब कोडरमा-हज़ारीबाग-बरकाना-सिद्धवार सेक्शन तैयार है और एक डेढ़ साल में रांची तक पूरी लाइन तैयार करने की तरफ हम बढ़ रहे हैं।
  • कोडरमा से रांची तक की रेल लाइन की मंजूरी अटल जी की सरकार ने करीब 20 साल पहले दी थी। फिर कांग्रेस की सरकार दिल्ली में आई और ये योजना ठप पड़ गई।

vasudha

Advertising