प्रधानमंत्री ने देश के प्रति स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद किया

Thursday, Aug 09, 2018 - 11:24 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित जलपान के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों से बातचीत की और कहा कि देश के प्रति उनके बहुमूल्य योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘राष्ट्रपति भवन में जलपान के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों से बातचीत की। हम सभी देश के प्रति उनके बहुमूल्य योगदान को हमेशा याद रखेंगे।’’


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारत छोड़ो आंदोलन की 76वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रपति भवन में 89 स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

महात्मा गांधी के नेतृत्व में 9 अगस्त, 1942 को शुरू हुआ भारत छोड़ो आंदोलन भारत की आजादी की लड़ाई में बेहद महत्वपूर्ण पड़ाव था। इसके कुछ ही साल बाद 1947 में भारत को ब्रिटिश शासन से मुक्ति मिल गई थी।

Yaspal

Advertising