अय्यर के बयान पर PM का पलटवार- मेरी जाति नीची काम ऊंचे

Thursday, Dec 07, 2017 - 05:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर भाजपा के निशाने पर आ गए हैं। वहीं पीएम ने इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मणिशंकर अय्यर के अंदर मुगलों के संस्कार हैं इसलिए वह इस तरह की बातें करते हैं। देश के पीएम के लिए ऐसे शब्द का इस्तेमाल वो ही व्यक्ति कर सकता है जिसके संस्कारों में खोट हो। सूरत की रैली में पीएम ने कहा कि अय्यर का यह बयान गुजरात के संस्कारों का अपमान है। उन्होंने कहा कि मैं नीच जाति से हो सकता हूं लेकिन मैंने काम ऊंचे किए हैं। 

इसका जनता देगी जवाब  
पीएम ने कहा कि इसका जवाब जनता देगी और यह जवाब उन्हें बैलेट पेपर से मिलेगा। उन्होंने अय्यर पर हमला करते हुए कहा कि वह पहले भी ऐसे ही मेरा अपमान करते रहे हैं। जब मैं गुजरात का सीएम था तब भी उन्होंने मुझे मौत का सौदागर कहा था और जेल भेजना चाहते थे। वहीं भाजपा नेता शाजिया इल्मी ने ट्वीट कर लिखा कि मणिशंकर अय्यर की भयानक टिप्पणी। वह कैसे किसी को भी नीच कह सकते हैं? शर्मनाक! 

Advertising