पीएम मोदी की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर की थी प्रसारित, अब खैर नहीं

Thursday, Oct 20, 2016 - 12:44 AM (IST)

ठाणे: महाराष्ट्र में ठाणे पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर से छेड़छाड़ करने और उसे सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के आरोप में यहां के एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस संबंध में भयंदर और नवघर थाने में विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज किए गए हैं।
 

भयंदर निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ मोदी की तस्वीर से छेड़छाड़ कर उसे सोशल मीडिया के जरिए विश्व हिंदू परिषद के एक कार्यकर्ता को भेजने के आरोप में मामले दर्ज किए गए हैं। आरोपी ने प्रधानमंत्री की विरुपित तस्वीर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर समाज में वैमनस्यता फैलाने का प्रयास किया।
 

इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। प्रधानमंत्री की विरुपित तस्वीर 10 से 13 अक्टूबर के बीच सोशल मीडिया के जरिए विहिप कार्यकर्ता को भेजी गयी जिससे उसकी भावनाओं को ठेस पहुंची।

Advertising