PM Modi को मिली जान से मारने की धमकी, 19 लोग हिरासत में
punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2024 - 10:28 AM (IST)
नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हाल ही में इंस्टाग्राम के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिली है। इस धमकी ने पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के बीच हड़कंप मचा दिया है। धमकी की सूचना मिलते ही, गृह मंत्रालय ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए और डीग पुलिस ने मेवात इलाके में छापेमारी की।
19 संदिग्धों गिरफ्तार
डीग पुलिस ने मेवात क्षेत्र में दबिश देकर लगभग 19 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इन संदिग्धों को कोर्ट में पेश किया गया है और लगभग आधा दर्जन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस को जानकारी मिली है कि धमकी देने वाले व्यक्ति ने हथियार की खरीदारी के लिए एक ऑनलाइन साइट से संपर्क किया था। इस साइट के संचालक को भी पुलिस ने पहाड़ी थाना क्षेत्र से हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है।
सक्रिय हुई इंटेलिजेंस ब्यूरो
इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम भी इस मामले में सक्रिय है और डीग पुलिस के साथ मिलकर मेवात में कई दिनों से छापेमारी कर रही है। हालांकि, पुलिस और जांच एजेंसियों को आरोपी तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है क्योंकि आरोपी ने अपने मोबाइल को नष्ट कर दिया है, जिससे पुख्ता सबूत जुटाना मुश्किल हो रहा है।
चलाया ऑपरेशन एंटी वायरस
साइबर ठगों की बढ़ती गतिविधियों के चलते मेवात क्षेत्र में 'ऑपरेशन एंटी वायरस' चलाया जा रहा है। पुलिस को पता चला है कि मकानों पर पुलिस की बुलडोजर कार्रवाई से खफा साइबर ठगों में से किसी ने प्रधानमंत्री को धमकी दी है। पुलिस हर संभावित एंगल से जांच कर रही है ताकि धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान की जा सके। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां तेजी से काम कर रही हैं ताकि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके और प्रधानमंत्री की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।