रंग दिखाने लगी मोदी-नीतीश की जुगलबंदी, तेजस्वी बाेले- जो है सो है

punjabkesari.in Saturday, Jan 07, 2017 - 02:20 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जुगलबंदी अब रंग दिखाने लगी है। खबर है कि पीएम नरेंद्र मोदी आगामी 15 जनवरी को पटना में गंगा नदी पर बने गांधी सेतु के जीर्णोद्धार के काम का शुभारंभ करेंगे। सुशील मोदी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर व दक्षिण बिहार की लाइफ लाइन महात्मा गांधी सेतु की ऊपरी सतह के जीर्णांद्धार कार्य का शुभारंभ 15 जनवरी को वीडियो कन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 1372 करोड़ रुपए की लागत से प्रतिष्ठित निर्माण कंपनी एफकॉन 42 महीने में पुल की ऊपरी सतह के जीर्णोद्धार का काम पूरा करेगी। 

जमीनी नेता जमीन पर ही बैठते हैं
वहीं प्रकाशोत्सव में लालू यादव के जमीन पर बैठे जाने के बाद कयासों का बाजार गर्म है। इसी बीच लालू के छोटे बेटे और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर इस पूरे मसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गुरु के दरबार में जमीन पर ही बैठाया जाता है और इससे लालू जी को कोई दिक्कत नहीं है। तेजस्वी ने ट्वीट में लिखा, "जमीनी नेता जमीन पर ही बैठते हैं। गुरु दरबार में भाग्यशाली लोग ही जमीन पर बैठते है। जो आध्यात्मिक व गुरुमुख है वो इसे समझता है। बाकि जो है सो है।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News