नवरात्रि से PM मोदी का गहरा रिश्ता, जानिए क्यों

Sunday, Oct 02, 2016 - 03:35 PM (IST)

नई दिल्ली: शनिवार से नवरात्रों का शुभारंभ हो चुका है। देशभर के मंदिरों को बड़े ही भव्य तरीके से सजाया गया है। वहीं नवरात्रों के दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपवास पर होते हैं। मोदी हमेशा ही नवरात्रि रखते हैं। बतौर प्रधानमंत्री लगातार तीसरा साल है, जब मोदी नवरात्रि के समय उपवास पर हैं। इतना ही नहीं मोदी इन दिनों में अपने हर बड़े काम की शुरुआत भी करते हैं।

यूपी में चुनाव प्रचार आरंभ
यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं इसके लिए सियासी दल जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की किसान यात्रा के जवाब में भाजपा सूबे के चार क्षेत्रों से चार यात्राएं शुरू करने जा रही है। पार्टी के दिग्गज नेता राजनाथ सिंह, कलराज मिश्र और अन्य सीनियर नेता इन यात्राओं में हिस्सा लेंगे। आखिर में पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह लखनऊ में एक बड़ी रैली को संबोधित करने वाले हैं, इन यात्राओं की खास बात यह है कि ये नवरात्रि के समय शुरू हो रही हैं। बीते अप्रैल में नवरात्रि के पहले दिन पीएम मोदी ने असम के मशहूर कामाख्या देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर अपने व्रत की शुरुआत की थी। मोदी ने शक्तिपीठ के दर्शन भी किए। इस पूजा के बाद पीएम मोदी ने असम में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान की शुरुआत भी की। सूबे में हुए चुनाव में भाजपा को जीत हासिल हुई और सूबे में पहली बार भगवा पार्टी की सरकार बनी।

मोदी का नवरात्रि से गहरा रिश्ता
पीएम मोदी का नवरात्रि से गहरा रिश्ता है। पीएम मोदी नवरात्रि में नौ दिन व्रत रखते हैं और उन्होंने पहली बार इसकी जानकारी 2012 में दी जब वो गुजरात के सीएम थे। उन्होंने अपने ब्लॉग में बताया था कि वो बीते 35 वर्षों से यह व्रत रखते आ रहे हैं. मोदी के मुताबिक वो आत्मं-शुद्धिकरण के लिए यह व्रत रखते हैं, उनके मुताबिक इस व्रत से उन्हेंम शक्ति मिलती है और साथ ही वह हर रात को मां दुर्गा से संवाद करने में समर्थ हो पाते हैं।

व्रत के दिनों मे ये है मोदी की डाइट
मोदी पीएम बनने के बाद सितंबर 2014 में अपने पहले अमेरिका दौरे पर गए तो 29 सितंबर को बराक ओबामा ने उनके सम्मान में व्हाइट हाउस में डिनर आयोजित किया था लेकिन पीएम मोदी ने उस दौरान भी केवल नींबू पानी और फल ही खाए थे। नौ दिनों तक उपवास के बाद भी पीएम मोदी की एनर्जी में कोई कमी नहीं थी और यह देखकर ओबामा भी काफी हैरान हुए थे। जब उन्होंने मोदी से इसका राज पूछा था तो उन्हों ने इसका क्रेडिट योग और ध्यान को दिया था।

Advertising