एयरपोर्ट या ‘हैंगिंग गार्डन', 5000 करोड़ रुपए से बना बेंगलुरु एयरपोर्ट का नया टर्मिनल...PM मोदी ने किया उद्घाटन

Friday, Nov 11, 2022 - 02:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (KIA) के टर्मिनल-2 का शुक्रवार को उद्घाटन किया। इस ‘इको-फ्रेंडली टर्मिनल' में बांस का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया गया है और यह 5,000 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से बनाया गया है। इसे ‘टर्मिनल इन ए ग्रीन' भी कहा जा रहा है।

KIA के अधिकारियों ने बताया कि इस नए टर्मिनल पर सलाना 2.5 करोड़ लोगों को सेवाएं मुहैया कराए जाने की उम्मीद है। KIA के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘T-2 बेहतरीन वास्तुकला का एक उदाहरण है, जो अपने आप में पहला ‘टर्मिनल इन ए ग्रीन' (हरियाली के बीच टर्मिनल) है।

इसके अंदर व बाहर हर तरफ हरियाली है, ऐसा नजारा विश्व में किसी हवाई अड्डे पर देखने को नहीं मिलता। यहां से यात्रियों को गुजरते हुए ऐसा लगेगा कि वे किसी बगीचे से जा रहे हैं।'' अधिकारी के अनुसार टर्मिनल-2 का सबसे बड़ा आकर्षण इसका ‘हैंगिंग गार्डन' होगा।

Seema Sharma

Advertising