PM मोदी काे याद अाए चीन दौरे के वाे खास पल!

Friday, Jun 30, 2017 - 01:45 PM (IST)

मोडासाः चीन के साथ सीमा पर जारी तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दोनों देशों के बीच के सांस्कृतिक जुडाव और उनके चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पैतृक गांव के दौरे की याद आज अपने गृहराज्य गुजरात में आयोजित एक जनसभा में ताजा की। मोदी ने उत्तर गुजरात के अरावल्ली जिले के मुख्यालय मोडासा में 552 करोड़ की लागत वाली एक जलापूर्ति परियोजना का लोकार्पण, अत्याधुनिक बस अड्डे का भूमिपूजन के मौके पर आयोजित समारोह में कहा कि जिले में देव की मोरी के निकट खुदाई मे पता चला कि बुद्ध ने पश्चिम भारत का दौरा किया था। 

उन्होंने कहा कि चीनी यात्री और इतिहासकार ह्वेन सांग जब भारत आया था तो उनके पैतृक गांव वडनगर में भी रहा था और चीन जाने पर शीनपिंग के गांव में रहा था। ह्वेन सांग ने लिखा है कि वडनगर में 10,000 बौद्ध भिक्षु रहते थे। उन्होंने मई 2015 के अपने चीन दौरे की चर्चा करते हुए कहा कि चीनी राष्ट्रपति मुझे अपने गांव शियान ले गए थे, जहां उन्होंने चीनी भाषा में सांग के लिखे अभिलेख पढकर बताया कि वह वडनगर में गया था। मोदी ने कहा कि वह देव की मोरी में भव्य स्मारक बनाएंगे, जहां दुनियाभर के बौद्ध अनुयायी पहुंचेंगे। 

Advertising