PM Modi ने लिखा Giorgia Meloni की किताब का फॉरवर्ड – ये है उनकी ‘Mann Ki Baat’! जल्द होगी भारत में लॉन्च
punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 11:32 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पीएम मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की आत्मकथा “I am Giorgia — My Roots, My Principles” के भारतीय एडिशन के लिए फॉरवर्ड लिखा है। यह किताब रूपा पब्लिकेशन्स द्वारा जल्द भारत में लॉन्च की जाएगी।
मेलोनी को बताया देशभक्त और समकालीन नेता
मोदी ने इस आत्मकथा को मेलोनी की ‘मन की बात’ करार दिया और कहा कि उनके लिए यह बहुत बड़ा सम्मान है। उन्होंने मेलोनी को देशभक्त और बेहतरीन समकालीन नेता बताया।
11 साल के कार्यकाल का अनुभव साझा किया
फॉरवर्ड में मोदी ने लिखा कि अपने 11 साल के कार्यकाल में उन्होंने दुनिया के कई नेताओं से मुलाकात की है। इन मुलाकातों ने उन्हें समझाया कि नेताओं की व्यक्तिगत यात्राएं कैसे दुनिया को बड़े संदेश देती हैं।
भारत के पाठकों से जुड़ाव
मोदी ने कहा कि मेलोनी का जीवन और नेतृत्व हमें शाश्वत सच्चाइयों की याद दिलाता है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह किताब भारतीय पाठकों को एक ताजगी भरी और प्रेरणादायक कहानी के रूप में पसंद आएगी।
सांस्कृतिक धरोहर और वैश्विक संवाद
मोदी ने मेलोनी की उस सोच की तारीफ की, जिसमें वे अपनी सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा करते हुए दुनिया से बराबरी से संवाद करने पर जोर देती हैं। उन्होंने कहा कि यह सोच भारत के मूल्यों से भी मेल खाती है।