चैत्र नवरात्रि और हिंदू नववर्ष पर PM मोदी ने दी शुभकामनाएं, बोले-सबके जीवन में मंगल ही मंगल हो

Tuesday, Apr 13, 2021 - 10:36 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में आज नव संवत्सर (हिंदू नववर्ष), चैत्र नवरात्रि, बैसाखी, गुड़ी पड़वा और चेटीचंड की धूम है। इन खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने सिलसिलेवार कई ट्वीट किए और देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी देशवासियों को नव संवत्सर (हिंदू नववर्ष) की मंगलकामनाएं। यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में हर्षोल्लास लेकर आए।

वहीं नवरात्र पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि देशवासियों को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं...जय माता दी।

पीएम मोदी ने बैसाखी पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह एक पवित्र त्योहार है। यह त्योहार सभी के जीवन में खुशी और स्मृद्धि लेकर आए। वहीं साथ ही उन्होंने जलियांवाला बाग में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका साहस, वीरता और बलिदान हर भारतीय को ताकत देता है।

बता दें कि 13 अप्रैल से हिन्दू नववर्ष नव संवत्सर और चैत्र नवरात्रि के साथ ही बैसाखी, गुड़ी पड़वा और चेटीचंड का पर्व भी मनाया जा रहा है। कोरोना काल के बीच लोग यह त्योहार बड़ी सावधानी से मना रहे हैं। कई राज्यों में मंदिरों आदि में कोरोना गाइडलाइंस जारी की हैं।

Seema Sharma

Advertising