PM मोदी ने ममता बनर्जी के जल्द स्व्स्थ होने की कामना की

Thursday, Mar 14, 2024 - 10:28 PM (IST)

नेशलल डेस्क : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को गुरुवार को सिर में गंभीर चोटें लगी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह जानकारी सत्तारूढ़ भारतीय तृणमूल कांग्रेस ने दी। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर  ममता बनर्जी के जल्द स्व्स्थ होने की कामना की है।

बता दें कि टीएमसी ने एक मीडिया विज्ञप्ति में तस्वीर जारी की जिसमें दिखाया गया कि बनर्जी अस्पताल बिस्तर पर लेटी हुई हैं और उनके सिर से खून बह रहा है। टीएमसी ने बनर्जी की तस्वीर के साथ संक्षिप्त बयान में कहा कि हमारी अध्यक्ष ममता बनर्जी को गंभीर चोट आई है।

Parveen Kumar

Advertising