अाज रूस यात्रा पर जाएंगे PM, कई मायनों में अलग होगी मोदी-पुतिन की मुलाकात

Monday, May 21, 2018 - 05:48 AM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अाज रूस की यात्रा पर जाएंगे। रूस के सोची शहर में वह राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन के साथ अनौपचारिक शिखर बैठक करेंगे। जर्मनी और चीन के बाद रूस ही ऐसा देश है, जहां मोदी अपने 4 साल के कार्यकाल के दौरान चौथी बार जाएंगे। साल 2015 में मोदी दो बार रूस गए थे। पिछले साल सेंट पीटर्सबर्ग में दोनों देशों की शिखर बैठक में शामिल हुए थे। प्रधानमंत्री की चौथी यात्रा की पुष्टि करते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इस बैठक में दोनों नेता अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। दोनों देशों के बीच विशेष रणनीतिक पार्टनरशिप को मजबूत करने पर भी चर्चा होगी। दोनों देशों के विकास की प्राथमिकताओं और द्विपक्षीय मामलों पर भी चर्चा होगी।

यह बैठक भारत और रूस के बीच लगातार राजनीतिक संबंध बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा। साल्विया के प्रशांत चौधरी का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा क्रास्नोडार क्राय क्षेत्र में स्थित सोची के पर्यटन के लिहाज से भी महत्वपूर्ण होगा। सोची का पर्यटन दफ्तर पिछले साल ही भारत में खोला गया है। उनका कहना है कि नरेंद्र मोदी अब तक जहां भी घूम चुके हैं, उन खूबसूरत जगहों में रिजॉर्ट्स के लिए मशहूर सोची शहर को पाएंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री इस शहर की खूबसूरती पर भी अपनी राय जाहिर करेंगे।

Seema Sharma

Advertising