PM मोदी 21 अगस्त को पोलैंड और 23 अगस्त को यूक्रेन की यात्रा पर जाएंगे

punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2024 - 06:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अगस्त को पोलैंड और 23 अगस्त को यूक्रेन का दौरा करेंगे, यह जानकारी विदेश मंत्रालय (एमईए) ने सोमवार को दी। विदेश मंत्रालय के सचिव पश्चिम तन्मय लाल ने यह घोषणा की। पीएम मोदी की पोलैंड यात्रा 45 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पोलैंड की पहली यात्रा होगी और यह दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर की जा रही है।

इसके साथ ही, यह पहली बार होगा कि कोई भारतीय प्रधानमंत्री 30 वर्षों में यूक्रेन का दौरा करेगा। तन्मय लाल ने बताया कि ये दौरे हाल ही में हुए उच्चस्तरीय वार्ताओं की पृष्ठभूमि पर आधारित हैं। यह यात्रा पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की द्वारा भेजे गए निमंत्रणों के कारण संभव हो पाई है। प्रधानमंत्री मोदी के इन दौरे से दोनों देशों के साथ भारत के राजनयिक संबंधों को मजबूत करने की उम्मीद है, और यह भारतीय विदेश नीति के व्यापक दृष्टिकोण का हिस्सा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News