प्रधानमंत्री मोदी कल गुजरात दौरे पर जाएंगे, 82,950 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 09:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 मई से अपने गृह राज्य गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे भुज, दाहोद और गांधीनगर में कुल 82,950 करोड़ रुपए से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। ये दौरा विकास के कई नए आयाम खोलने वाला है। गुजरात सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी 26 मई को सबसे पहले भुज पहुंचेंगे। यहां वे 53,414 करोड़ रुपए की लागत वाली 33 बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। ये परियोजनाएं बुनियादी ढांचे, ऊर्जा, जल प्रबंधन और कनेक्टिविटी जैसे क्षेत्रों से जुड़ी होंगी। इससे न सिर्फ रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे बल्कि लोगों की जीवनशैली में भी सकारात्मक बदलाव आएगा।
इसके बाद प्रधानमंत्री दाहोद के खारोद गांव में आयोजित एक खास कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। माना जा रहा है कि यह कार्यक्रम जनजातीय क्षेत्र के लोगों के लिए कई नई योजनाओं की शुरुआत का मंच बनेगा। वहीं गांधीनगर में पीएम मोदी कुछ अन्य विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे और राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं पर चर्चा करेंगे।
प्रधानमंत्री का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब देशभर में इंफ्रास्ट्रक्चर और लोक कल्याण योजनाओं पर तेजी से काम किया जा रहा है। गुजरात, जो पहले से ही विकास का मॉडल राज्य माना जाता रहा है, वहां इन नई परियोजनाओं से राज्य की प्रगति को और रफ्तार मिलने की उम्मीद है। दौरे के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और स्थानीय प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। इन योजनाओं का असर न सिर्फ गुजरात बल्कि पूरे पश्चिमी भारत की अर्थव्यवस्था पर दिखाई देगा।