पहले थाली और शंखनाद, फिर दीए...आज रात देशवासियों को क्या टॉस्क देंगे PM मोदी?

Tuesday, May 12, 2020 - 03:51 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्वीट के अनुसार, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। वहीं इसके साथ ही लोगों के मन में सवाल उठने लगे हैं कि आखिर पीएम मोदी देश को इस बार क्या कहेंगे। दरअसल यह संबोधन इसलिए भी खास माना जा रहा है कि क्योंकि सोमवार के पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी उनसे लॉकडाउन पर 15 मई तक रोड मैप मांगा था। ऐसे में 15 मई से पहले ही प्रधानमंत्री के इस संबोधन को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। देशभर में लागू लॉकडाउन 17 मई को खत्म हो रहा है और इस दिन रविवार पड़ रहा है तो लोगों के मन में है कि क्या इस बार भी पीएम मोदी कोई नया टॉस्क देंगे।

 

दरअसल पीएम मोदी इससे पहले दो बार देशवासियों को नकारात्मकता भगाने के लिए टॉस्क दे चुके हैं। सबसे पहले प्रधानमंत्री ने देशवासियों को कोरोना योद्धाओं को धन्यवाद देने के लिए अपने घरों की छतों, बालकनियों और दरवाजों पर खड़े होकर शंखनाद, थाली बजाने आदि जैसा टॉस्क किया था और लोगों ने ऐसा किया भी। शाम 5 बजे लोगों ने अपने घरों की छतों पर चढ़कर जोर-जोर से तालियां बजाईं और संखनाद किया था। वहीं दूसरे टॉस्क में पीएम मोदी ने सभी देशवासियों को रात 9 बजे घर की सारी लाइटें बंद करके घरों के बाहर दरवाजों या छतो पर दीपक-मोमबत्ती जलाने या मोबाइल टार्च से रोशनी करने को कहा था जिससे कोरोना से लड़ रहे मरीजों को यह संदेश दिया जाए कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है। वहीं इस बार पीएम क्या कोई नया टास्क देंगे इस पर चर्चा शुरू हो गई है और लोगों को रात 8 बजे का इंतजार है।

Seema Sharma

Advertising