36 घंटे में आज दूसरी बार ट्रंप से फिर मिलेंगे PM मोदी, ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड से होंगे सम्मानित

Tuesday, Sep 24, 2019 - 09:19 AM (IST)

न्यूयॉर्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को एक बार फिर से मुलाकात करेंगे। 36 घंटे में मोदी-ट्रंप की यह दूसरी मुलाकात होगी। दोनों नेता द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र में गांधी सोलर पार्क का उद्घाटन करेंगे। भारत ने अपने खर्चे पर यूएन मुख्यालय में सोलर प्लेट्स लगवाया है। वहीं आज पीएम मोदी को ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान पीएम मोदी को बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन देगा।

पीएम मोदी अमेरिकी समय के मुताबिक दोपहर 12:15 (भारतीय समयानुसार रात 9.45) पर ट्रंप से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी पाकिस्तान आतंकवाद पर फिर से अपना कठोर रुख दुनिया के सामने रखेंगे। साथ ही पीएम मोदी कश्मीर पर भी चर्चा कर सकते हैं। दरअसल ट्रंप ने सोमवार इमरान से मुलाकात के दौरान कहा था कि अगर भारत और पाकिस्तान चाहे तो वे कश्मीर पर मध्यस्थता को तैयार हैं।

माना जा रहा है कि मोदी एक बार फिर से भारत का रुख स्पष्ट करेंगे, हालांकि पीएम मोदी पहले भी कह चुके हैं कि कश्मीर पर किसी तीसरे की दखल मंजूर नहीं है।

Seema Sharma

Advertising