राजाजी हॉल में जयललिता को श्रद्धांजलि देते भावुक हुए PM मोदी

Tuesday, Dec 06, 2016 - 01:40 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और अन्ना द्रमुक प्रमुख जे. जयललिता के अंतिम दर्शन के लिए चेन्नई पहुंचे। मोदी ने राजाजी हॉल में जयललिता को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके साख केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू भी थे। मोदी ने वहां पर उपस्थित मंत्रियों से थोड़ी देर बात की और जयललिता के अंतिम संस्कार की तैयारियों के बारे में भी पूछा। मोदी करीब साढ़े नौ बजे चेन्नई के लिए रवाना हुए थे।

मोदी ने जयललिता के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि मैं बहुत से अवसरों में जयललिता जी से मिला हूं और उनके साथ बातचीत करने का अवसर मिला। मैं उनके निधन से गहरे दुख में हूं। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। उसके निधन से भारतीय राजनीति में एक बड़ा शून्य आ गया है। जयललिता का चेन्नई के अपोलो अस्पताल में सोमवार रात निधन हो गया। उन्हें रविवार को दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया था। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी जयललिता को श्रद्धांजलि देने के लिए चेन्नई जाएंगे। जयललिता का अंतिम संस्कार आज मरीना बीच पर एमजीआर की समाधि के पास शाम साढ़े चार बजे किया जाएगा। केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। नायडू सुबह से ही  राजाजी हॉल में मौजूद हैं।

Advertising