PM मोदी कल करेंगे जन औषधि योजना के लाभार्थियों के साथ बातचीत

punjabkesari.in Sunday, Mar 06, 2022 - 11:33 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार दोपहर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जन औषधि केंद्र के मालिकों और योजना के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, बातचीत करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर को संबोधित भी करेंगे। आयोजन का विषय जन औषधि जन उपयोगी है। 

प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा,‘‘जेनेरिक दवाओं के उपयोग और जन औषधि परियोजना के लाभों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए 1 मार्च से पूरे देश में जन औषधि सप्ताह मनाया जा रहा है। इस सप्ताह जन औषधि संकल्प यात्रा, मातृ शक्ति सम्मान, जन औषधि बाल मित्र, जन औषधि जन जागरण अभियान, आओ जन औषधि मित्र बने और जन औषधि जन आरोग्य मेला जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। अब देश भर में 8,600 से अधिक जन औषधि स्टोर हैं, जो लगभग हर जिले में हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News