पीएम मोदी करेंगे 15वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन का उद्घाटन (पढ़ें 21 जनवरी की खास खबरें)

Monday, Jan 21, 2019 - 05:57 AM (IST)

नई दिल्ली/जालंधर (वेब डेस्क): धर्म नगरी वाराणसी में आज से शुरू हो रहे 15वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। पीएम मोदी सुबह हवाई जहाज से बाबतपुर हवाई अड्डे पहुंचेगे। यहां उनका स्वागत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल रामनाईक करेंगे।

शशि थरूर के खिलाफ सुनवाई आज
बीजेपी नेता राजबब्बर द्वारा दायर की गई याचिका पर आज पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई होगी। बता दें कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बैंगलोर में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शिवलिंग का बिच्छू कहा था, जिसे न हटाया जा सकता है और न ही चप्पल से। याचिका में कहा गया है कि शशि थरूर के इस बयान को लेकर करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।

साल का पहला चंद्रग्रहण
आज साल का पहला चंद्र ग्रहण लगने वाला है। ज्योतिषियों के अनुसार इसका असर सभी जातकों पर राशि अनुसार अलग-अलग पड़ेगा। वहीं वैज्ञानिकों ने इसे सुपर ब्लड वूल्फ मून का नाम दिया है।

लैंबर्गिनी लॉन्च करेगी आज अपनी सबसे हाई स्पीड कार
दुनिया की मशहूर कार निर्माता कंपनी लैंबर्गिनी अपनी सबसे हाई स्पीड कार अवेंटाडोर SVJ को भारत में आज लॉन्च करने जा रही है। अवेंटाडोर एसवीजे लैंबर्गिनी द्वारा बनाए गए अब तक के सबसे शक्तिशाली वी 12-इंजन से लैस है। इस कार का वजन करीब 1,525 किग्रा है।

खेल
कुश्ती : प्रो रैसलिंग लीग-2019
 
फुटबाल : ए.एफ.सी. एशियन कप-2019 
फुटबाल : सिरी-ए 2018/19

 

Yaspal

Advertising