देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर आज हाई लेवल मीटिंग करेंगे PM मोदी

Wednesday, Mar 22, 2023 - 03:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी covid-19 वैश्विक महामारी की स्थिति और जन स्वास्थ्य क्षेत्र की तैयारियों पर आज शाम साढ़े 4 बजे एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 1,134 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,98,118 हो गई है।

 

उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 7,026 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र में संक्रमण से एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,813 हो गई।

 

वहीं, संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में एक नाम और जोड़ा है। आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण की दैनिक दर 1.09 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.98 प्रतिशत है। देश में अभी 7,026 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है।

Seema Sharma

Advertising