PM मोदी कल असम के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे, काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का करेंगे भ्रमण

Friday, Mar 08, 2024 - 12:08 AM (IST)

नेशनल डेस्क : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आठ मार्च को दो दिवसीय दौरे पर असम आयेंगे। मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सरमा ने कहा कि प्रधानमंत्री शुक्रवार को काजीरंगा में रात्रि विश्राम करेंगे। मोदी शनिवार को काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का भ्रमण करेंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री दो सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करने अरुणाचल प्रदेश जाएंगे। बाद में दिन में मोदी जोरहाट के होल्लांगापार में लाचित बोरफुकन स्मारक और बीर लाचित की सबसे बड़ी प्रतिमा का अनावरण करेंगे और एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री असम के लिये कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जिसमें 3992 रुपये की 718 किलोमीटर लंबी बरौनी-गुवाहाटी प्राकृतिक गैस पाइपलाइन, 510 करोड़ रुपये की गुवाहाटी रिफाइनरी का विस्तार और आईओसीएल की बेटकुची टर्मिनल की 277 करोड़ रुपये की सुविधाओं का पुनरुद्धार एवं उन्नयन शामिल है।

Parveen Kumar

Advertising