15 अगस्त को देशवासियों को खास तोहफा देंगे PM मोदी

Monday, Aug 03, 2020 - 11:46 AM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को देश को एक बड़ा तोहफा दे सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी 15 अगस्त को नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन (NDHM) की घोषणा कर सकते हैं। NDHM के तहत देश के प्रत्येक नागरिक की पर्सनल हेल्थ आईडी बनाई जाएगी। प्रत्येक नागरिक का हेल्थ रिकार्ड डिजिटाइज्ड किया जाएगा और साथ ही इसमें डॉक्टर्स और हेल्थ फैसिलिटी की रजिस्ट्री भी होगी। सरकारी सूत्रों के मुताबिक योजना के प्रस्ताव को कैबिनेट से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है और अंतिम मंजूरी इस हफ्ते के आखिर तक मिल सकती है।

 

4 फीचरों के साथ लॉन्च होगी योजना

  • यह योजना चार फीचर के साथ शुरू की जाएगी।
  • हेल्थ आईडी
  • पर्सनल हेल्थ रेकॉर्ड्स
  • डिजी डॉक्टर 
  • हेल्थ फैसिलिटी रिजस्ट्री
  • इस योजना में ई-फार्मेसी और टेलीमेडिसिन सेवा को भी शामिल किया जाएगा। इसके लिए गाइडलाइंस बनाई जा रही है। 

 

अपनी मर्जी से शामिल हो सकते हैं लोग
देश का कोई भी नागरिक इस ऐप में शामिल हो सकता है, किसी पर जोर नहीं डाला जाएगा। 
हेल्थ रिकॉर्ड संबंधित व्यक्ति की मंजूरी के बाद ही शेयर किया जाएगा। इसी तरह अस्पतालों और डॉक्टर को इस ऐप के लिए डिटेल उपलब्ध करना ऐच्छिक ही होगा, यानि कि उनकी मर्जी होगी तो वे शामिल होंगे।

 

योजना का लक्ष्य 
नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के मुख्य कार्यकारी इंदु भूषण ने कहा कि NDHM का लागू होने से हेल्थ सेवाओं की क्षमता, पारदर्शिता में बढ़ोतरी होगी। इस योजना से भारत संयुक्त राष्ट्र वैश्विक हेल्थ कवरेज के लक्ष्य को भी हासिल करने की दिशा में तेजी से बढ़ेगा। 

  • एक डिजिटल हेल्थ सिस्टिम बनाना और हेल्थ डेटा को मैनेज करना। 
  • हेल्थ डेटा कलेक्शन की क्वालिटी और प्रसार को बढ़ाना।
  • ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार करना जहां हेल्थकेयर डेटा की परस्पर उपलब्धता हो। 
  • पूरे देश के लिए अपडेटेड और सही हेल्थ रिजिस्ट्री को तुरंत तैयार करना।

 

बता दें कि दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ स्कीम आयुष्मान भारत को लागू करने वाली NHA ने ऐप और वेबसाइट को तैयार किया है। इस योजना को हेल्थकेयर सेक्टर में आयुष्मान भारत के बाद इसे एक बड़ी योजना के तौर पर देखा जा रहा है।

Seema Sharma

Advertising