आषाढ़ पूर्णिमा के मौके पर देश के नाम संदेश देंगे पीएम मोदी, सुबह 8.30 बजे पर होगा प्रसारण

Saturday, Jul 24, 2021 - 05:54 AM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आषाढ़ पूर्णिमा-धम्म चक्र दिवस के मौके पर सुबह साढ़े आठ बजे एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह देशवासियों के साथ एक संदेश साझा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह जानकारी खुद ट्वीट कर दी। बता दें कि आषाढ़ पूर्णिमा के बाद अगले दिन से सावन का माह शुरू होने वाला है। इस माह में लोग प्रत्येक सोमवार भगवान शिव की पूजा करते हैं।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खास मौकों पर देशवासियो के साथ अपना संदेश साझा करते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र और महादेव की नगरी वाराणसी का दौरा किया था।

Yaspal

Advertising