71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटेंगे PM मोदी...थल सेना प्रमुख जाएंगे मिस्त्र की यात्रा पर, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Tuesday, May 16, 2023 - 05:04 AM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये रोजगार मेले में सरकारी विभागों में नियुक्त 71 हजार कर्मचारियों को नियुक्ति-पत्र प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर नव नियुक्त कर्मचारियों को संबोधित भी करेंगे। इस रोजगार मेले का आयोजन देश भर में 45 स्थानों पर किया जाएगा।
PunjabKesari5
वहीं, थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे मंगलवार को दो दिन की यात्रा पर मिस्र जाएंगे। मिस्र में जनरल पांडे वरिष्ठ सैन्य नेतृत्व से मुलाकात करेंगे और भारत-मिस्र रक्षा संबंधों को आगे बढाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। वह मिस्र के सशस्त्र बलों के विभिन्न प्रतिष्ठानों का दौरा भी करेंगे और आपसी हित के मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।

कर्नाटक में सरकार गठन पर चर्चा के लिए शिवकुमार पहुंचेंगे दिल्ली 
कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डी के शिवकुमार राज्य में सरकार गठन पर पार्टी नेतृत्व से चर्चा के लिए मंगलवार को दिल्ली पहुंचेंगे। शिवकुमार के भाई और पार्टी सांसद डी के सुरेश ने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री पद के लिए जोरदार ‘लॉबिंग' के बीच, कांग्रेस नेतृत्व ने सोमवार को चर्चा के लिए शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को दिल्ली बुलाया था। 

मनोज सोनी यूपीएससी अध्यक्ष के तौर पर लेंगे शपथ  
शिक्षाविद मनोज सोनी मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के अध्यक्ष के तौर पर शपथ लेंगे। सोनी, 28 जून 2017 को आयोग के सदस्य नियुक्त किए गए थे।

मेरी ताकत 135 विधायक हैं: सिद्धरमैया के साथ प्रतिस्पर्धा के बीच शिवकुमार ने कहा 
कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने सोमवार को कहा कि उनकी ताकत 135 (विधायक) हैं, क्योंकि पार्टी ने विधानसभा चुनाव में उनकी अध्यक्षता में इतनी संख्या में सीट पर जीत दर्ज की। राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार को घोषित होने के बाद, शिवकुमार और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया का समर्थन कर रहे विधायकों की संख्या के बारे में लगाई जा रही अटकलों के बीच उनका यह बयान आया है।

अडाणी-हिंडनबर्ग विवाद: जांच का समय बढ़ाने की सेबी की याचिका पर मंगलवार को न्यायालय में सुनवाई 
उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की उस याचिका पर सुनवाई मंगलवार तक के लिये टाल दी, जिसमें अडाणी समूह द्वारा शेयर की कीमत में हेरफेर के आरोपों की जांच पूरी करने के लिए छह महीने का समय मांगा गया है। 

कर्नाटक में CM पद पर सस्पेंस के बीच शिवकुमार ने कहा- 'मेरी ताकत 135', बढ़ा सकते हैं आलाकमान की मुश्किलें 
कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने सोमवार को कहा कि उनकी ताकत 135 (विधायक) हैं, क्योंकि पार्टी ने विधानसभा चुनाव में उनकी अध्यक्षता में इतनी संख्या में सीट पर जीत दर्ज की। राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार को घोषित होने के बाद, शिवकुमार और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया का समर्थन कर रहे विधायकों की संख्या के बारे में लगाई जा रही अटकलों के बीच उनका यह बयान आया है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News