2019 में PM मोदी देश को समर्पित करेंगे रोहतांग सुरंग, चीन-PAK सीमा पर बढ़ेगी भारत की ताकत

Monday, Jul 30, 2018 - 02:19 PM (IST)

नेशनल डेस्कः मनाली से लेह लद्दाख और लाहौल-स्पीति से जोड़ने वाली सुरंग बनकर तैयार हो चुकी है। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले साल इसे देश को समर्पित कर सकते हैं। इस सुरंग के शुरू होने में सबसे ज्यादा फायदा भारतीय सेना को होगा क्योंकि उन्हें चीन और पाकिस्तान की सीमा तक पहुंचने में आसानी होगी। दोनों देशों की सीमाओं पर तैनात भारतीय सुरक्षाबलों तक रसद पहुंचाना भी आसान होगा। उल्लेखनीय है कि जून 2010 में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मनाली के सोलंगनाला में इस सुरंग का शिलान्यास किया था। तत्कालीन केंद्र सरकार ने इसे 2015 में तैयार कर लेने का दावा किया था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। 

रोहतांग सुरंग की खासियतें

  • लाहौल घाटी को 12 महीने खुला रखने के मकसद से मनाली-रोहतांग सुरंग बनाई जा रही है।
  • दिल्ली से लेह-लद्दाख और लाहौल स्पीति के बीच सफर करना अब आसान हो जाएगा।
  • हिमालय पीरपंजाल पहाड़ों में 8 किमी लंबी और जमीन से लगभग 3 किलीमीटर यानी लगभग 10 हजार फीट की ऊंचाई पर बनने वाली ये पहली सुरंग है।
  • इससे मनाली से लाहौल स्पीति और लेह लद्दाख पहुंचने का सफर 5 से 6 घंटे तक कम हो जाएगा।
  • हर साल भारी बर्फबारी के चलते नवंबर से अप्रैल तक रोहतांग पास दर्रे का रास्ता बंद हो जाता है लेकिन अब सुरंग बनने के बाद इस रास्ते को पार करना नहीं पड़ेगा।
  • इसके निर्माण की कुल लागत प्रस्तावित बजट 1500 करोड़ रुपए से बढ़कर 4000 करोड़ रुपए से भी ज्यादा हो गई है।

Seema Sharma

Advertising