PM मोदी कल उत्तर प्रदेश में वर्चुअल रैली को करेंगे संबोधित

Sunday, Jan 30, 2022 - 03:37 AM (IST)

नई दिल्लीः कोविड-19 की तीसरी लहर के कारण बड़ी चुनावी रैलियों पर जारी प्रतिबंध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को उत्तर प्रदेश में एक वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसकी जानकारी दी, जो पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे हैं। 

शाह ने कहा,‘‘मोदी जी 31 जनवरी को वर्चुअल रूप से उत्तर प्रदेश की जनता को संबोधित करने जा रहे हैं। वर्चुअल रैली में आप सभी अवश्य शामिल हों।‘‘ सूत्रों ने कहा कि इस वर्चुअल रैली में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पांच जिले शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, सहारनपुर और गौतमबुद्ध नगर शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार प्रदेश के 21 विधानसभा क्षेत्रों में कम से कम 100 स्थानों पर प्रधानमंत्री की रैली सुनने के लिए मतदाताओं के लिए छोटी सभा आयोजित होगी। 

Pardeep

Advertising