PM मोदी ‘लोक सेवा दिवस’ के मौके पर देशभर के लोक सेवकों को करेंगे संबोधित

punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 08:43 PM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी सोमवार, 21 अप्रैल 2025 को आयोजित 17वें लोक सेवा दिवस समारोह के अवसर पर देशभर के लोक सेवकों को संबोधित करेंगे। यह भव्य कार्यक्रम राजधानी दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित किया जाएगा। यह लगातार सातवां अवसर होगा जब प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय लोक सेवा दिवस पर अधिकारियों को संबोधित करेंगे।

इस विशेष अवसर पर प्रधानमंत्री लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए चुने गए जिलों, केंद्र और राज्य सरकारों के अधिकारियों को प्रधानमंत्री पुरस्कार प्रदान करेंगे। ये पुरस्कार सरकार द्वारा चिह्नित प्राथमिकता कार्यक्रमों और नवाचारों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए दिए जाते हैं। इस वर्ष, पुरस्कार विजेता पहलें स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, डिजिटल शासन और पर्यावरण संरक्षण जैसे प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित हैं।

कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि प्रधानमंत्री कार्यक्रम के दौरान प्राथमिकता कार्यक्रमों और नवाचारों की सफलता की कहानियों पर आधारित ई-पुस्तकें भी जारी करेंगे। इसके साथ ही, पुरस्कार विजेता पहलों पर आधारित एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की जाएगी, जो जमीनी स्तर पर किए गए प्रभावशाली कार्यों को दर्शाएगी।

लोक सेवा दिवस का ऐतिहासिक महत्व 
लोक सेवा दिवस हर वर्ष 21 अप्रैल को मनाया जाता है, ताकि लोक प्रशासन में सेवा भावना और कर्तव्यनिष्ठा को प्रोत्साहित किया जा सके। इस तिथि का चयन इसलिए किया गया था क्योंकि 21 अप्रैल 1947 को स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने दिल्ली स्थित मेटकाफ हाउस में भारतीय प्रशासनिक सेवा के परिवीक्षाधीन अधिकारियों को संबोधित किया था। उन्होंने अपने ऐतिहासिक भाषण में लोक सेवकों को "भारत का स्टील फ्रेम" कहकर उनकी भूमिका और महत्व को रेखांकित किया था।

इस वर्ष का लोक सेवा दिवस समारोह न केवल उत्कृष्ट सेवा प्रदर्शित करने वाले अधिकारियों को सम्मानित करेगा, बल्कि यह सरकार की "जनभागीदारी से जनकल्याण" की भावना को भी सशक्त रूप से प्रस्तुत करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News