मुहिम बनी जनांदोलन: PM मोदी आज देश के 25 लाख चौकीदारों से करेंगे मन की बात

Wednesday, Mar 20, 2019 - 11:04 AM (IST)

नई दिल्ली: ‘मै भी चौकीदार’ मुहिम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को देश के 25 लाख चौकीदारों को संबोधित करेंगे और उनकी समस्याओं से रू-ब-रू होंगे। इसके साथ ही मोदी 31 मार्च को देशभर के 500 स्थानों पर यह शपथ लेकर उनका समर्थन करने वाले लोगों के साथ संवाद करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रैं सिंग के जरिए देशभर में एक साथ होने वाला यह कार्यक्रम 2014 में किए गए ‘चाय पर चर्चा’ जैसा होगा।

बकौल केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पी.एम. मोदी की यह मुहिम एक जनांदोलन का रूप ले चुकी है। ‘मैं भी चौकीदार’ हैशटैग के साथ यह ट्वीट अब तक 20 लाख बार ट्वीट हो चुका है और 1680 करोड़ बार देखा गया है। भाजपा ने ‘मैं भी चौकीदार’ मुहिम को चुनावी थीम बना लियाहै। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को प्रैस कांफै्रंस कर 31 मार्च के कार्यक्रम की जानकारी दी।

कांग्रेस पर वार करते हुए प्रसाद ने कहा कि जो लोग जमानत पर हैं और जिनकी जांच चल रही है उन्हें इस अभियान से तकलीफ हो रही है क्योंकि उनके पास छिपाने को काफी कुछ है। यदि उनके पास छिपाने को कुछ नहीं है तो उन्हें भी इस मुहिम में शामिल होना चाहिए।

Seema Sharma

Advertising