नितिन गडकरी ने बताई वजह, इसलिए प्रोटोकॉल तोड़ PAK गए थे पीएम मोदी

Tuesday, Sep 26, 2017 - 11:21 AM (IST)

नई दिल्ली: भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में सोमवार को 2019 के आम चुनाव का खाका तैयार किया गया। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अपने विधायकों और मंत्रियों के सामने 350 का मिशन रखा। वहीं क्रेंदीय मंत्री नितिन गडकरी ने उस राज से पर्दा उठाया जिसका जवाब हर कोई जानना चाहता था। दरअसल दिसंबर 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफगानिस्तान दौरे पर गए थे तब वहां से लौटते हुए उन्होंने अचानक लाहौर में रुकने का फैसला किया था।

पीएम मोदी के इस तरह बिना शेड्यूल के पाकिस्तान जाने पर काफी सवाल उठे थे। हालांकि भाजपा ने इसकी तारीफ की थी। तब मोदी पाकिस्तान क्यों गए थे गडकरी ने इसका कारण बताया है। गडकरी ने बताया कि हम हमेशा ही पाकिस्तान से दोस्ती चाहते रहे हैं। यही कारण था कि पीएम मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर पाकिस्तान में नवाज शरीफ से मिलने गए थे। हालांकि पाकिस्तान ने हमेशा ही जख्म दिए हैं लेकिन पीएम पूरे विश्व में आतंकवाद के मुद्दे को प्राथमिकता देने में और पाकिस्तान को बेनकाब करने में सफल हुए हैं। गडकरी ने डोकलाम मुद्दे पर भी पीएम की रणनीति की तारीफ की।

Advertising