पीएम मोदी कल 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे, युवाओं को राष्ट्रनिर्माण के लिये एकजुट करने का प्रयास

Tuesday, Jan 11, 2022 - 05:31 PM (IST)

 

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुडुच्चेरी में बुधवार से शुरू हो रहे दो दिवसीय 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। यह महोत्सव स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस पर 12 जनवरी से शुरू होगा। युवा कार्य मामलों की सचिव उषा शर्मा ने कहा कि इस महोत्सव के जरिये भारत के युवाओं को राष्ट्रनिर्माण के लिये एकजुट करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढते मामलों के कारण इसे आनलाइन आयोजित किया जा रहा है।

उद्घाटन के बाद राष्ट्रीय युवा सम्मेलन होगा जिसमें युवाओं को जलवायु परिवर्तन, तकनीक, नयी पहल, राष्ट्र निर्माण जैसे सामयिक मसलों पर अपनी बात रखने का मौका मिलेगा। महोत्सव के दौरान प्रतिभागियों को ओरोविले के दर्शन भी कराये जायेंगे। इसके अलावा वे देश भर के विभिन्न देशी खेलों और लोक नृत्यों का भी आनंद ले सकेंगे। 

 

rajesh kumar

Advertising