PM मोदी ने 20 साल पुरानी फोटो ट्वीट कर दी कोविंद को बधाई

Thursday, Jul 20, 2017 - 05:31 PM (IST)

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति चुनाव की जीत परबधाई देते हुए 2 तस्वीरें ट्वीट की जिसमें से एक आज से 20 साल पहले की थी जबकि एक वर्तमान की। इस दोनों फोटो में पीएम कोविंद के साथ बाईं ओर खड़े दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने लिखा राष्ट्रपति के प्रभाव से हमेशा आपको विशेषाधिकार दिया है। पीएम ने कोविंद के साथ ही मीरा कुमार को भी ट्विट कर उनके कैंपेन के लिए बधाई संदेश भेजा है। पीएम ने आगे कहा कि रामनाथ कोविंद को सांसदों और विभिन्न राज्यों के बीच से मिले व्यापक समर्थन से बहुत खुश हुआ।


ममता ने सबसे पहले दी बधाई
रामनाथ कोविंद को देश के 14वें राष्ट्रपति चुने जाने पर सभी राजनीतिक दिग्गज उन्हें बधाई संदेश भेज रहे हैं। इसी कड़ी में भाजपा राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह ने उन्हें जीत के लिए बधाई दी है। शाह ने कहा कि 2017 के राष्ट्रपति चुनावों में जोरदार जीत के लिए कोविंद के लिए बधाई, उनकी जीत वास्तव में ऐतिहासिक है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मतगणना के वक्त ही दोपहर करीब 3 बजे ही रुझानों को देख ट्विटर पर राम नाथ कोविंद को अगले राष्ट्रपति बनने की बधाई दे डाली। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि राम नाथ कोविंद जी को बधाई, जो हमारे अगले राष्ट्रपति बनने वाले हैं। 

 

Advertising