वंदे भारत एक्सप्रेस पर PM मोदी का ट्वीट, 'माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए यह खास तोहफा'

Thursday, Oct 03, 2019 - 11:26 AM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस के शुभारंभ पर देशवासियों को बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि वंदे भारत एक्सप्रेस माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए नवरात्रों में खास तोहफा है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि अत्याधुनिक सुविधाओं वाली, भारत में ही निर्मित ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ से भक्त अब सिर्फ 8 घंटे में दिल्ली से कटरा पहुंचेंगे। इससे जहां जम्मू-कश्मीर के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, वहीं श्रद्धालुओं की यात्रा भी आरामदायक होगी। जय माता दी!

बता दें कि गुरुवार सुबह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। हालांकि 5 अक्तूबर से लोग इस ट्रेन से सफर कर पाएंगे। इसके लिए पहले से ही बुकिंग शुरू हो गई है। शाह ने वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस जम्मू-कश्मीर के विकास और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा तोहफा है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के विकास में अनुच्छेद 370 सबसे बड़ी रुकावट था, अगले 10 साल में यह सबसे विकसित क्षेत्रों में शामिल होगा।

Seema Sharma

Advertising