PM मोदी का ट्वीट- टेलेंट के पॉवरहाउस थे ऋषि कपूर, उनके साथ की गई बातचीत हमेशा याद रहेगी

Thursday, Apr 30, 2020 - 11:43 AM (IST)

नेशनल डेस्कः बॉलीवुड के फेमस एक्टर ऋषि कपूर का गुरुवार सुबह एच. एन. रिलायंस अस्पताल में निधन हो गया 67 वर्षीय अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर  बॉलीवुड के अभिनेता, देश के नेता समेत कई बड़ी हस्तियां शोककुल हैं। सभी अपने-अपने तरीके से उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया कि बहुआयामी, प्रिय और जीवन को जीने वाले ऐसे थे ऋषि कपूर। पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा कि ऋषि कपूर टेलेंट के पॉवरहाउस थे। मुझे हमेशा सोशल मीडिया पर उनके साथ हुई बातचीत याद रहेगी। उनको फिल्मों के अलावा भारत के विकास की भी काफी चिंता रहती थी। ऐसे प्रतिभावान अभिनेता के निधन से दुखी हूं। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति।

बता दें कि ऋषि कपूर के भाई एवं अभिनेता रणधीर कपूर ने जानकारी देते हुए बताया कि अब ऋषि नहीं रहे। उनका निधन हो गया है।’ ऋषि कपूर लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। तबीयत बिगड़ने के बाद बुधवार को उन्हें एच. एन. रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अमेरिका में करीब एक साल तक कैंसर का इलाज कराने के बाद वह पिछले साल सितम्बर में भारत लौटे थे। फरवरी में भी तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Seema Sharma

Advertising